जीवन की भागदौड़ में अनुभव अधूरा ही रहे गया
करते रहे लोग फरेब पर दिल बच्चा ही रहे गया
वो भी वक़्त था जब हसते रोते भी गुनगुना लेते थे
उम्र क्या बढ़ी उनका साथ अधूरा ही रहे गया
आज भी इंतजार करते हे और करते ही रहेंगे
पर अभी सुनने को मिला उनके घर बच्चा हो गया
के बी सोपारीवाला