कदमो को जोभी आगे ले जायेंगे
फीर मंजिलो को वही तो बनायेंगे
चाहे फीर याद करो या ना करो
तुमसे मीलने हम जरूर आयेंगे
हसरतें लीये बैठे थे मुद्दतो से
हम तुम्हे अपना हाल सुनायेंगे
जिंदगी अपना तो रोल निभायेंगी
तुम सुनोंगे तो अपना गीत सुनाएंगे
रंग रूप को तो खाक में मिलना हे
तीर चलाओंगे तो दिल में बिठायेंगे
के बी सोपारीवाला