बात जितनी भी करो सामने रह कर करो।
फोन से अगर बात करो वीडियो चैट करो।।
इंतजार में जागते रहने का मजा ले चुकी।
कुछ दिनों के लिए करीब आकर चैट करो।।
मस्त हो जाउंगी सूंघ करके तुम्हारी खुशबू।
जरा आँखों में आँखे डाल कर तुम चैट करो।।
हर बात की गहराई नापोगे टटोल कर तुम।
आनंद आएगा 'उपदेश' इतनी गहरी चैट करो।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद