मेरी प्यारी छोटी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
हो आस-पास हर पल,
प्यार तेरे हमदम का।
पूरा हो हर सपना,
बहन तेरे जीवन का।
स्पर्श करे तेरा तन-मन,
झोका तेरे जानम का।
खुशियों से भरा रहे दामन,
हर पल तेरे जीवन का।
इससे बड़ा और क्या होगा
तोहफ़ा,तेरे जन्मदिन का।
यही कामना है प्रभु से,
यही अरमान मेरे मन का।
मेरी प्यारी छोटी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
भगवान तुम्हारे सभी सपने पूरे करें। 🌹🌹❤️❤️
-सरिता पाठक