तेरे वादे —
Software Updates की तरह थे।
हर बार एक नया alert आता,
“New version of love available. Install now?”
हमने आँखें बंद कर के OK दबा दिया।
सोचा — शायद अब bugs fix होंगे,
शायद अब कम crash होगा दिल।
लेकिन हर बार नया update,
नई errors लेकर आता गया।
कभी compatibility की शिकायत,
कभी storage full का बहाना,
कभी कहा — “आपका दिल इस version के लायक नहीं।”
तुमने हर वक़्त beta version का प्यार दिया,
और हम हर वक़्त official release का इंतज़ार करते रहे।
जब finally uninstall करने की सोची,
तो एक message pop-up हुआ —
“Warning: Uninstalling this love may cause irreversible damage.”
हम डर के फिर से तुम्हें install कर बैठे,
जानते हुए भी कि system फिर से crash करेगा।
अब दिल एक पुरानी मशीन बन चुका है,
जिसमें हर प्यार का नया software incompatible है।
अब कोई नया प्यार भी आता है न —
तो दिल कहता है:
“Error 404: Hope Not Found.”