सफ़ल हो जाओ जीवन में
सबकुछ हासिल हो जाएगा।
सारी धरती सारा आसमान
सबकुछ तुम्हारा हो जायेगा।
तब तू पारस मणि हो जायेगा
जो पत्थर भूले से भी छूले तू
वो सोना बन जायेगा।
जीवन के कठिन डगर
यारों आसान हो जायेंगें।
अरमानों के यारों सारे
तालें तब टूट जायेंगें
धन दौलत रौब रुतबा
तू भर भर संग घर लायेगा।
तब जीवन की सारी खुशियां पा
लेगा तू...
तो तू सफ़ल हीं सफ़ल कलाएगा
तब तू जीत का परचम लहराएगा
तब तू सफ़ल हो जायेगा....
तब तू सफ़ल हो जायेगा....