सुनो उसकी कोई ख़बर है क्या ?
लापता सा हो गया है वो
कहीं किसी और सफ़र में है क्या ?
सुनो उसकी कोई.......?
सुनो उसकी कोई ख़बर है क्या ?
नज़र ना आया वो मुझे शब हुई सुबह हुई
बीता दिन और रात
पता करो कहीं वो किसी और की नज़र में है क्या ?
सुनो उसकी कोई.....?
सुनो उसकी कोई ख़बर है क्या ?
ज़मीं पे तो ना नज़र आ रहा वो मुझे कहीं
जा बैठा किसी शजर पे है क्या ?
सुनो उसकी कोई .....?
सुनो उसकी कोई ख़बर है क्या ?
छान मारा मैंने पूरा गली, मोहल्ला और शहर
पर मिला ना मुझे वो बेकदर
पता करो कहीं वो किसी और के जिगर में है क्या ?
सुनो उसकी कोई......?
💐 रीना कुमारी प्रजापत 💐
सर्वाधिकार अधीन है

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




