बरसती बूंदों में नाम तुम्हारा है।
धड़कते सीनों में उफान तुम्हारा है।
डाल दिया प्यार के भंवर में अपनी
कस्ती बिना डर के क्योंकि......
साहिल पे लिखा देखा नाम तुम्हारा है।
बरसती बूंदों में नाम तुम्हारा है...
डरता नहीं है दिल बस तुम्हें
खोने से डरता है।
छुप छुप कर सिर्फ तुम्हारे लिए आहें भरता है।
यूं तो है बड़ा मज़बूत यह जल्दी टूटता नहीं है।
बात बात पर रूठता नहीं है।
सिर्फ़ तुम्हारे लिए बनता बेचारा है
बरसती बूंदों में नाम तुम्हारा है.....
प्यार किया तुमसे कोई खता नहीं की
हार गया दिल अपना कोई जफा नहीं की
है बड़ा हीं बेदर्द ज़माना जो रच रच के फसाना
ढूंढता रहता दिल तोड़ने का बहाना
बस इन्हीं बातों से मन मेरा परेशान बड़ा है..
बरसती बूंदों में नाम तुम्हारा है...
अकेला हूं पर तन्हा नहीं
रुसवा हूं पर रोता नहीं
बात बात पर होश खोता नहीं
सबकुछ रखता कंट्रोल मैं कभी
सिर्फ दिल के सिवाय अबतक
कुछ हारा नहीं
सबकुछ मेरा हो गया तेरा
अब मेरा रहा कुछ भी नहीं
बस लबों पे मेरे हरदम रहता
नाम तुम्हारा है..
बरसती बूंदों में.....
हर उम्मीदों में
हर फूल
सभी कलियों में
हर नुक्कड़
हर गलियों में
जीवन की रंगरलियों में
मोहब्बत की गलियों में
नाम तुम्हारा है
सिर्फ़ प्यार हमारा है
सिर्फ़ नाम तुम्हारा है..
सिर्फ नाम तुम्हारा है..