बच्चों का भविष्य,
अंधकार में डूबा है।
शिक्षा का अधिकार,
छीना जा रहा है।
बेरोजगारी का दंश,
बढ़ता जा रहा है,
युवाओं का भविष्य,
अंधेरे में डूबा है।
कहाँ गया वो न्याय,
कहाँ गई वो बात?
समाज में अन्याय,
फैला हुआ है चारों ओर।
आओ मिलकर करें,
इस अन्याय का विरोध।
बनाएं एक ऐसा समाज,
जहाँ हो न्याय का बोलबाला।