अपने लिए थोड़ा वक्त लगाना
वक्त दोबारा किसी को वक्त न देती
वक्त के साथ-साथ उम्र घट न जाती
यह उम्र की बात नहीं
किसी भी उम्र में आगे बढ़ सकते
सफल होने की उम्र के फिकर छोड़ो
तेरी कोशिश जवान हो तो
सफलता तेरे पीछे-पीछे आएगा ॥
Newसभी पाठकों एवं रचनाकारों से विनम्र निवेदन है कि बागी बानी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हुए
उनके बेबाक एवं शानदार गानों को अवश्य सुनें - आपको पसंद आएं तो लाइक,शेयर एवं कमेंट करें Channel Link यहाँ है
Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.
Newसभी पाठकों एवं रचनाकारों से विनम्र निवेदन है कि बागी बानी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हुए
उनके बेबाक एवं शानदार गानों को अवश्य सुनें - आपको पसंद आएं तो लाइक,शेयर एवं कमेंट करें Channel Link यहाँ है
अपने लिए थोड़ा वक्त लगाना
वक्त दोबारा किसी को वक्त न देती
वक्त के साथ-साथ उम्र घट न जाती
यह उम्र की बात नहीं
किसी भी उम्र में आगे बढ़ सकते
सफल होने की उम्र के फिकर छोड़ो
तेरी कोशिश जवान हो तो
सफलता तेरे पीछे-पीछे आएगा ॥