मेरा दिल तुम से मिला और तुम्हारा मुझसे।
रूठने का हक दिया मनाने का लिया मुझसे।।
दिल हुआ बेहाल तुम सुनो तो सुनाये तुझको।
प्रेम करते रहने का क्यों फैसला लिया मुझसे।।
किससे कहते साथ में रहो मगर रहते ही नहीं।
दिल का दर्द बढ़ रहा 'उपदेश' ने लिया मुझसे।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद