आकर तुम जाना मत,
रिश्तों को भूलाना मत।
बड़े नसीबों से मिलते हैं
प्यार करने वाले,
उन्हें तुम कभी ठुकराना मत।
तुम उनसे दूर भागना मत,
उनके प्यार से कतराना मत।
हर किसी को नहीं मिलते
इतना चाहने वाले,
उनसे कभी रूठना मत।
उनका अपमान करना मत,
उन्हें ग़लत समझना मत।
समझना उनके दिल की बात,
बिना समझे खरी खोटी उन्हें
सुनाना मत।
✍️✍️ रीना कुमारी प्रजापत ✍️✍️