कुछ आघात इतने गहरे होते हैं
उनकी प्रतिध्वनि से रिश्ते मैले होते हैं
शब्दों के प्रहार अनजाने में भी
अक्सर तलवार से भी तीखे होते है
उनपर समय का मरहम भी
कुछ असर नहीं कर पाता
मन भले ही सामान्य दिखने लगे
पर हृदय घाव गहरे होते हैं
तब मोहब्बत ही रफा-दफा करती
कुछ सोचकर फिर दम भरती
ठहरी हुई पीड़ा मर जाती 'उपदेश'
प्यार के रंग ही कुछ गहरे होते हैं
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




