चाहे तू हजार कोशिश कर के देखले मेरे यार
किन्तु इस धरती की सुंदरता तू नहीं मिटा सकता
कुछ भी लेकर आया नहीं फिर क्या तू ले जायेंगा
सब तो आखिर धरती का हे तू धरा ही रह जायेंगा
तुझको जो अवकाश मिला हे फिर से सोचले जरा
कर दे भला किसीका खुदा भी खुश हो जायेंगा
के बी सोपारीवाला