पी है जब से शराब यारों ने
कर दिया है कमाल यारों ने
चल नहीं सकते थे दो कदम
मचा दिया है धमाल यारों ने
हक्के बक्के रह गए बड़े बड़े
किया जब इंकलाब यारों ने
पी गए मुफ्त का माल समझ
फिर किया है मलाल यारों ने
दास पर किया अहसान ऐसा
हम पे फैंका है ग़ुलाल यारों ने. .