परीक्षा आती
मुझे सोया नहीं देती
मुझे खाया नहीं देती
फिर आँख लग गई तो सपने में
A +B +C आती रहती ॥
परीक्षा आती
सर दर्द लेकर आती
जब परीक्षा चलती रही
तब नींद में डूब जाती
अगर सो गए तो कोई छड़ी लेकर आती ॥
परीक्षा आती
सारे खुशियाँ चली जाती
फिर किसी को बुखार लेकर आती
मेरी बहन आती
आधी रात आके मेरी नींद उड़ान करती ॥
परीक्षा जाती
उस दिन चटक मटक गाग्रा पहनती
मम्मी पेट भर खिलाती
बोलते - बोलते गहरी नींद आ जाती
अगले दिन खुशी से सिनेमा देखने जाते ॥