खुशियों का त्योहार
डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
खुशियों का त्योहार,
ये साल लाया है,
नव वर्ष का ये,
पावन अवसर आया है।
बीते साल की,
यादों को समेटकर,
नए सपनों की,
उड़ान भरकर।
हर दिल में जागे,
नई उमंग,
खुशियों के रंग,
जीवन में भरें संग।
हर पल हो नया,
हर दिन हो खास,
नव वर्ष लाए,
खुशियों का रास।
ये साल लाए,
नई सौगात,
हर घर में हो,
खुशियों की बात।
नव वर्ष की,
हार्दिक शुभकामनाएँ,
ये साल लाए,
नई शुभकामनाएँ।