नया अवतार - डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
अंकी ,इंकी, डंकी लाल,
ढोंगियों का नया अवतार।
बच्चों के भविष्य से,
कर रहे खिलवाड़।
छल कपट करके,
जीना दुश्वार किया।
गिर गये इस हद तक,
झूठा प्रचार किया।
साजिशें रच कर,
अपने ही चक्रव्यूह में फंस गए।
वक्त ने करवट बदली,
सारे मोहरे बदल गए।