मुस्कुराना अच्छा है
मुस्कुराने से सब अच्छा होता है,
तो मुस्कुराना अच्छा है,
बात बन जाए तो मुस्कुराना अच्छा है,
मनाने की बात आए तो मुस्कुराना अच्छा है,
सवालों में एक जवाब भी मिल जाए तो मुस्कुराना अच्छा है,
सोते सोते एक भी दिन जग जाए तो मुस्कुराना अच्छा है,
प्रेम से पहले प्रेम में आ जाए तो मुस्कुराना अच्छा है,
किसी की मुस्कान समझ आ जाए तो मुस्कुराना अच्छा,
मुस्कुराने से ही एक एक करके मिल जाए तो मुस्कुराना अच्छा है,
ये एकता, शांति,
विनम्रता, विवेक का सामंजस्य हो जाए तो मुस्कुराना अच्छा है,
तो मुस्कुराना अच्छा है।।
- ललित दाधीच