मौहर अपनी - डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
बलि देने के लिए ,
एक बकरा चाहिए।
नाम किसी का,
फोटो किसी का होना चाहिए।
इश्तिहार में कीमत,
लाखों में बताई गई।
मामला करोड़ों की,
हेरा फेरी का था।
इसलिए,
एक योजना बनाई गई।
अंकी इंकी डंकी लाल,
चल रहे शतरंज की चाल।
है तो पुराने घोटाले बाज,
मौहर अपनी हस्ताक्षर फर्जी।
अफसर है ईमानदार,
उगलवा रहा है राज।