मेरी मैया
शिवानी जैन एडवोकेट(Byss)
तुम हो जीवन की ज्योति,
तुम ही हो आधार,
हर मुश्किल में माँ,
तेरा ही है सहारा।
अंधेरे पथ पर,
जब खो जाता हूँ मैं,
तेरी ममता की छाँव,
देती है किनारा।
तूने सिखलाया माँ,
चलना मुझे राहों पर,
गिर कर संभलना,
सिखाया है तूने हर पल।
तेरी उंगली पकड़ कर,
चला हूँ मैं जग में,
तेरी आशीषों से,
रोशन है मेरा कल।
तू ही दुर्गा,
तू ही लक्ष्मी,
तू ही सरस्वती,
तेरे रूपों में माँ,
बसी है सारी शक्ति।
तेरे चरणों में माँ,
झुकाता हूँ मैं शीश,
दे दे इतनी कृपा,
मिट जाए हर क्लेश।