दूसरों को आईना दिखाने वाले
अक्सर ख़ुद को आईना दिखाना भूल जाते हैं ।
वन्दना सूद
सलाह वही देनी चाहिए,
जो आप ख़ुद भी अपना सकें।
वन्दना सूद
चरित्र वही सार्थक और मूल्यवान है
जिसके दीपक से औरों को उजाला मिले।
वन्दना सूद
सर्वाधिकार अधीन है