🤗💐Happy Raakhi Bhaiya💐🤗
मेरे प्यारे भय्या आप मुझे अपनी जान से भी ज़्यादा प्यारे हो,
दुआ करती हूॅं ख़ुदा से, मेरी उम्र भी लग जाए आपको।
मेरे हिस्से की हर ख़ुशी ख़ुदा आपको दे भय्या,
मेरे अच्छे कर्मों का फल भी मिले आप ही को।
आपका मेरी ज़िंदगी में आना और मुझे
इतनी इज़्ज़त,प्यार, मान सम्मान देना,
मुझे अंदर से बहुत रुला देता है।
कोई तो अच्छा कर्म किया होगा मैंने,
जो खुदा ने मुझे आपसे मिलाया है।
जिस प्यार की चाह थी बरसों से
वो मुझे आपसे मिला है,
वक़्त ज़रूर लगा पर आज कई सालों का
ख़्वाब पूरा हुआ है।
दुनियां में सबसे खुशनसीब हूॅं मैं,
जिसे आप जैसे भय्या का प्यार
और साथ मिला है।
हर मोड़ पर,हर पल नज़रें आप ही को ढूॅंढ़ती थी,
एक दिन आप मिलेंगे ज़रूर कहीं न कहीं
यही उम्मीद रहती थी।
ये ख़्वाहिश क्यों रही मुझे हमेशा से,पता नहीं,
लगता है शायद भगवान की ही कोई लीला चल रही थी।
जब आये आप हमारी ज़िंदगी में तो ये पता ना था,
कि जिसकी तलाश थी हमेशा से वो आप ही है।
पर ये सच है कि कहीं न कहीं आवाज़
आ रही थी यही अंदर से,
कि यही है वो जिन्हें ढूॅंढ़ती थी हर पल तेरी नज़रें।
आपके आने से पहले हमेशा लगता था कि
कुछ कमी सी है ज़िन्दगी में ,
आपके आने के बाद एहसास हुआ
कि यही कमी थी जो अब पूरी हुई है।
आपके आने से पहले मुस्कान बस
दिखावे की होती थी,
बाद में तो मेरी ज़िंदगी बहारों से भर गई है।
भय्या आपमें मुझे अपनी पूरी दुनियां दिखती है,
मेरी धड़कनों की सुई आप पर ही अटकी रहती हैं।
आपकी थोड़ी सी नासाज़गी उथल-पुथल
मचा देती है मेरे अंदर,
मेरी जीवन रेखा आप ही से चलती हैं।
आपसे जुड़ी छोटी सी बात भी,
मेरी रातों की नींद उड़ा देती है,
कभी-कभी आपकी तबियत मुझे बहुत रुला देती है।
बहुत बेचैनी सी होती और कलेजा मुॅंह को आ जाता है,
ना मिलती जब कोई ख़बर आपकी, साॅंसें अटक सी जाती है।
💐 रीना कुमारी प्रजापत 💐