मक्खियों की आदत मिठास से चिपकने की।
हकीकत से हुई नफरत बेवजह भिनकने की।।
अब मुश्किल में वो पूरा ख्वाब होगा 'उपदेश'।
जिसकी कल्पना की मुझसे मिलने मिलाने की।।
बात न करने की कसम खाई नाराजगी में उसने।
फोन ब्लॉक कर दिया वज़ह जबाव न देने की।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद