मेरी रसवंती मेरी लजवंती..
Sss..
मुझे इक नम्बर पे रखोगे कब,
ये तो बतला दो यार !!
बारी किस दिन आयेगी आखिर,
मेरी भी बता दो यार ??
इक नम्बर मोबाइल से शुरू,
दो नम्बर पे बाकी काम हैं !!
तीन नम्बर पे नहाना-धोना,
चार नम्बर पे फिर गुम होना !!
पाँच नम्बर पे फिर से मोबाइल,
छह नम्बर पे मिलन सहेली !!
मुझसे भी कभी फुर्सत से,
थोड़ा बतिया लो यार !!
सात नम्बर पे शाम सहेली,
आठ नम्बर पे खाना-ख़जाना !!
नौ नम्बर पे मइके कालिंग,
दस नम्बर पे है गुड नाइट !!
अगले दिन फिर से इक नम्बर,
जानेमन फिर वही सिलसिला ??
मुझको भी कभी फुर्सत से,
थोड़ा तो निहारो यार !!
मेरी बारी किस दिन आयेगी,
ये तो समझा दो यार !!
मेरी रामकली !!
अब कहाँ चली ??
----वेदव्यास मिश्र
सर्वाधिकार अधीन है