घर में सब से अच्छी
सिर्फ एक खिड़की लगती है
खिड़की से मैं पड़ोसन को देखता
बीबी पड़ोसी को देखती है
खिड़की से मैं पड़ोसन को देखता
बीबी पड़ोसी को देखती है.......
मगर न हम से किसी ने दिल लगाया
न हम ने किसी से दिल लगाई है
घर के खिड़की से तो किसी को भी देख लो
इस में क्या बुराई है ?
घर के खिड़की से तो किसी को भी देख लो
इस में क्या बुराई है.......?
----नेत्र प्रसाद गौतम