Kavita : tum kutti to main kutta...
प्रिय तुम प्रिय हो तो
मैं प्रीतम हूं
प्रिय तुम विस्की हो तो
मैं एक रम हूं
प्रिय तुम जूती हो तो
मैं जूता हूं
प्रिय तुम कुती हो तो
मैं कुत्ता हूं
तुम्हारी मेरी जोड़ी एक
नंबर सही है
इतनी अच्छी जोड़ी तो
कहीं भी तो नहीं है
फिर तुम गैरों से क्यों
ले रही हो रिक्स ?
मेरी बन कर रहो मेरी
हो जाओ फिक्स
मेरी बन कर रहो मेरी
हो जाओ फिक्स.......
netra prasad gautam