कविता - कविता - सास और बहु....
वैसे तो महिलाओं का व्यवहार
पुरुषों से सही है
मगर महिलाओं की शुरू से ही
दो परेशानी रही है
जब महिला बहु होती
बहु को सास अच्छी नहीं लगती
जब महिला सास होती
सास को बहु अच्छी नहीं लगती
अब सास और
बहु का क्या होना है ?
महिलाओं का हर
घर में यही रोना है
महिलाओं का हर
घर में यही रोना है.......