जय हिन्द जय भारत 🇮🇳🇮🇳
आज हर जगह बरस रहा है आसमाँ
शायद उन लोगों के आसुओं को पोछने
जिनके बच्चों को बेवजह मार दिया गया ..
आज बरस रहा है आसमाँ
मेरे देश की धरती को धोने
कुछ नापाक कदमों के निशां मिटाने के लिए ..
आज बेमौसम बरस रहा है आसमाँ
शायद आज ख़ून की होली दिवाली की ख़ुशियों में बदल गई
इसलिए गर्मी में सावन सी बहार ले आया है मौसम ..
आज आशीर्वाद बरसा रहा है आसमाँ
हमारे देश के उन जांबाज़ों पर
जो अपने धर्म की ताकत उन्हें दिखा आए जो अधर्मी हमारा धर्म पूछते थे ..
वन्दना सूद