( कविता ) ( समय )
रात को समय
पर खाओ
समय पर
ही सो जाओ
सुबह समय
पर जागो
जो भी है काम
उस पर लागो
फिर खाना
समय पर खाओ
अपना काम
समय पर निबटाओ
समय शान
है मान है
समय बहुत
मूल्यवान है
समय को किसी
क्षेण न खोया करो
समय में ही
हर चीज बोया करो
समय को खूब
पहचानों
हर कोई भी
समय को मानों
समय का दुरुपयोग
नहीं करोगे तो
समय का सिर्फ
सदुपयोग करोगे तो
जहां भी रहोगे
जहां भी जाओगे
सफलता हमेशा
जरूर पाओगे
सफलता हमेशा
जरूर पाओगे.......