कविता : पीछे मत पड़ो....
कोई लड़की तुम्हें
देखती नहीं तो
तुम्हारी ओर नजर
फेंकती नहीं तो
तुम उसके
पीछे पड़ो नहीं
तुम उस पर
कभी सडो नहीं
यही तुम्हारे
लिए सही होगा
नहीं तो कभी भी
अच्छा नहीं होगा
नहीं तो कभी भी
अच्छा नहीं होगा.......
netra prasad gautam