( कविता ) ( ख्वाब )
कोशिश लाख
कर कर भी
तुमारे लिए
मर कर भी
तुमारा प्यार
पा न सका
तुमारे दिल में
आ न सका
चलो तुमारा प्यार
तुमारा साथ नहीं
तुम किसी की हो चुकी
ये भी कोई बात नहीं
बास मेरी एक अंतिम
ख्वाब पूरा करने की है
तुम मेरे पास आओ न
तूमें देख कर मरने की है
तुम मेरे पास आओ न
तूमें देख कर मरने की है.......

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




