जिनका हृदय,
निश्छल, निर्मल, होता है
उनके साथ हमेशा,
हमेशा ही, छल होता है
अपनी संवेदना फूल से , जो
औरों का दर्द सहलाते हैं
कांटे और आंसू, उनके
हिस्से का प्रतिफल होता है
बड़ा ही मुश्किल होता है
झूठे को झूठा साबित करना
झूठे को साथ देने वाला
झूठों का दल होता है
चतुराई भी अक्सर
भटक जाया करती है
नकली आंसुओ में
इतना छल- बल होता है।।
सर्वाधिकार अधीन है