कविता : आज कल के प्रेमी....
आज कल के प्रेमी प्यार में
पहले से ही मरने लगे हैं
शादी किए बगैर ही वे लोग
बच्चे पैदा करने लगे हैं
ऐसी जोड़ी दो चार साल ढंग से
रहे भी नहीं डिवर्स होने लगे हैं
बाद में फिर बच्चे अलग
खुद अलग बैठ रोने लगे हैं
बाद में फिर बच्चे अलग
खुद अलग बैठ रोने लगे हैं......