हांँ ये सच है कि हम सिर्फ़ तुमसे प्यार करते हैं
मगर फिर से कहीं हो मुलाक़ात इससे इंकार करते हैं
जो दो कदम भी चल न पाया साथ मेरे
उसके लिए अब हम भी नहीं बेक़रार रहते हैं
तुम अगले जन्म में मिलने की बात करते हो
हम इस जन्म में भी नहीं तुम्हारा इंतज़ार करते हैं