झूठना बोले- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
झूठों ने कहा,
झूठ ना बोलें।
बेईमानी ना करें,
खातों में हेर फेर न करें।
ईमानदारी बरतें,
रकम हड़पें।
प्रत्येक का हिस्सा,
घर पहुंचाएं।
जिम्मेदारी से कार्य करें,
चाहे नए-नए हथकंडे अपनाऐं।
फोन पर कोई,
ऐसी बात ना करें।
जैसे कि चार लाख रुपए,
इसको पेनिसिलिन चार लाख बताएं।
खुजली हो गई है।
डॉक्टर ने कहा ऐ!"विख्यात"
इंजेक्शन पेनिसिलिन चार लाख लगवाएं।