पुरानी यादें अचानक मुस्की ले आती चेहरे पर।
सूखे दिल का हाल सुनाती ज़माने के पहरे पर।।
कितने मोड़ आये क्या कुछ छोड़ आये 'उपदेश'।
इन सब के बावजूद दर्द नही झलकता चेहरे पर।।
ख्वाब साकार होने की उम्मीद लगी नई साल में।
जश्न मनाते दिखेगा प्रत्येक आशावादी चेहरे पर।।
- उपदेश कुमार शाक्य वार 'उपदेश'
गाजियाबाद