जब तुम्हें मतलब ही नहीं,
कोई मुझसे... !!
तो क्यों देखती हो जूम करके,
मेरा फोटो मोबाईल में तुम !!
जब कोई रिश्ता ही नहीं रखना चाहते मुझसे,
तो शिकायतें मेरी आखिर क्यों करते हो तुम !!
जब तुमसे मेरा कोई वास्ता ही नहीं,
तो मेरा हाल दूसरों से आखिर क्यों पूछते हो तुम !!
हाले😍दिल वेदव्यास मिश्र की कलम से...
सर्वाधिकार अधीन है