कापीराइट गजल
जब मेरा दिल यूं उदास होता है
कहां मेरे यह दिल पास होता है
बना लेता है दूरी, ये जब हम से
एहसास मुझे ये दर्द का होता है
किसी से बात कभी करता नहीं
गर गम कोई पास नया होता है
बहुत, मासूम है, बहुत भोला है
यह जब मेरे आसपास होता है
मचल जाता है देख के तुम को
जब साया तुम्हारा पास होता है
मचाता है हलचल, दिल में मेरे
जब, अपना कोई, पास होता है
एहसास नए जगाता है दिल में
वरना आभास किसे यूं होता है
ख्याल तुम भी, ये रखना यादव
वरना, कौन किसे, यूं बुलाता है
- लेखराम यादव
( मौलिक रचना )
सर्वाधिकार अधीन है