बेईमान का नंबर पहला
डॉ एच सी विपिन कुमार जैन विख्यात
धोखाधड़ी करने वालों,
तुम्हारा सर्वनाश हो जाएगा।
मुझे कोसने से पहले,
तुम्हारा नामोनिंशा मिट जाएगा।
अभिलेखों में हेर फेर करके,
सत्यता को छुपाते हो।
अंत समय में चार लकड़ी और दो गज जमीन को तरसते हो।
बिना रिश्वत के तुमने अपनी कलम हिलाई नहीं।
और अब ईश्वर से न्याय की गुहार करते हो।
यह तो न्याय की शुरुआत है,
ईश्वर के यहां देर है मगर सबको ईश्वर के न्याय पर विश्वास है।
यह गड्ढा बेईमानी का तूने खुद ही खोदा है,
इसीलिए पहले नंबर तेरा है।