प्रत्येक क्रिया अनुभव है
ये वो तर्ज हैं जो जिंदगी ने सिखाया है
सबर रखना जितनी जरूरी है
ये वो तर्ज है जो वक्त ने सिखाया है
जिसका अंत है उसका आरंभ भी है
ये वो तर्ज जो प्रकृति ने सिखाया है
कुछ भी हो जाए आगे बढ़ जाना है
ये वो तर्ज है जो मन के पाठ ने सिखाया है
जीत शोर मचाते है किसी दिन
ये वो तर्ज है जो खामोशी हार ने सिखाया है ॥