उनकी सादगी को देखकर दिल हार बैठे हे
युतो अन्जान हे मुसाफिर पर वार बैठे हे
उनकी निगाहो में देखा तो बस देखते रहे
कैसे दिल को समजाये तकरार कर बैठे हे
वो हर बात पर मुस्कराते हे उनकी ये आदत
इसी वजह से हम इकरार समज बैठे हे
वो अब चल निकले तो दिल भी चल निकला
लगता हे वो हमसे महोब्बत कर बैठे हे
हकीकत सामने आई तो हम हैरान रेह गये
वो तो उड़ चले हम अब इन्तेजार में बैठे हे
के बी सोपारीवाला