मैडम जी ने क्लास लगायी
सब बच्चों से होमवर्क की कापी
जमा करायी
मैडम का सुन फरमान पैर थरथराये
धड़कन ने ऊंची छलांग लगाई
आज तो मेरी शामत आयी
मैडम ने कानों की करी खूब खिंचाई
हाथी के कानों सी हो चुकी थी
अब मेरे कानों की लम्बाई
खुद को मैंने समझाया बात नहीं
बड़ी कोई
बिजली का खर्चा बचाएंगे पंखे
का काम कानों से चलाएंगे
मुफ्त में ही ठंडी हवा पायेंगे
✍️#अर्पिता पांडेय