हमारी सासू जी
क्या ब्यान करें उनकी क़द काठी
पंजाब की पक्की शेरनी
उम्र उनकी सतासी(87)
क़द उनका खली जैसा
बेरियों के पेड़ों पर चढ़ चढ़कर
हड्डियाँ को उन्होंने लोहे जैसा मजबूत बनाया
रोब उनका आज भी है गज़ब
हिम्मत है उनमें वाह वाह
और ताक़त की तो बात न पूछो
उनका हाथ पकड़ कर चलने में
हड्डियों की अब हमारी वाट लगी है ये जानो
वो आराम से सोती हैं
और हम अपने को फिट रखने के चक्कर में योगा एक्सरसाइज करते हैं ..
वन्दना सूद