एक सवाल जिसने मुझे रात भर सोने नहीं दिया,
रोज़ाना की तरह मीठे - मीठे सपनों में खोने नहीं दिया।
एक सवाल जिसने मुझे अंदर से पूरी तरह झॅंझोड़ दिया,
जिसने मेरे आने वाले कल पर प्रश्नवाचक लगा दिया।
एक सवाल जिसने मेरे अरमानों को ख़ाक कर दिया,
जिसने मेरे होंठ सिल मुझे ख़ामोश कर दिया।
एक सवाल जिसने मुझे बड़ी गहरी सोच में डाल दिया,
जिसने मुझे खुद से सवाल करने को मजबूर कर दिया।
एक सवाल जिसने कल को मेरे सामने खड़ा कर दिया,
जिसने तरह - तरह के ख़यालों से मुझे बेजान कर दिया।
##रीना कुमारी प्रजापत 🖊️🖊️