दिशा बदली - डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
ज़माना बदल रहा है,
रंग रूप बदल रहा है ।
दुनिया की रफ़्तार,
अब और तेज चल रही है।
नए-नए आयाम हैं,
हर कदम पर नज़र ।
आते दुनिया की,
दिशा बदल रही है।
नये रास्ते बन जाते,
टेक्नोलॉजी का जाल।
चारों ओर फैला हुआ मोबाइल,
कंप्यूटर, जीवन को बदल रहा।
सोशल मीडिया का बवंडर,
सोच को बदल रहा।
दुनिया की दिशा बदल रही है,
नया दौर आ रहा।