जब हम चलें तो तुम साथ चलना
जब तुम चलो तो हम साथ चलेंगे
न तुम आगे चलना न हम पीछे चलें
बस इतनी सी चाहत है ..
न स्वाभिमान हम रखें न अभिमान तुम रखना
न अभिमान हम रखेंगे न स्वाभिमान तुम रखना
त्याग की भावना लिए एक साथ चलें
बस इतनी सी चाहत है ..
कुछ ज़िम्मेदारियाँ तुम निभा लेना
कुछ ज़िम्मेदारियाँ हम उठा लेंगें
न हम ख़ामियाँ सुनाएँगे न तुम ख़ामियाँ देखना
बस दिल की इतनी सी चाहत है ..
वन्दना सूद