मित्र की परिभाषा अगर कर्ण है,
तो अर्जुन भी कुछ कम नहीं,
न्याय अन्याये के बीच ये रण है,
कोई धर्म युद्ध से कम नहीं,
अपने-अपनों के विरुद्ध जब हथियार उठाने को विवस हुए,
इस धर्म युद्ध की लड़ाई में किसी को कुछ हासिल हुआ नहीं,
किसी को कुछ हासिल हुआ नहीं,
अगर कुछ मिले तो उपदेश मिले,
हमें गीता का सार मिला,
इस धर्म युद्ध की लड़ाई में किसी को कुछ हासिल हुआ नहीं,
किसी को कुछ हासिल हुआ नहीं,
सर्वाधिकार अधीन है