प्रेमी-
हे जानु इस लडके के साथ घूम रही हाे
अरे क्याें तुम इसी से झूम रही हाे
मैं तुमकाे बहुत प्यार करता हूं
कसम से तुमारे लिए मरता हूं
अगर तुम न मिली ऐसा कर सकता हूं
नदी में छलाङ् लगा कर मर सकता हूं
प्रेमिका-
मैं कैसे मानूं ऐसा कराेगे
विस्वास ही नहीं मेरे लिए मराेगे
इसी लिए मेरे दिल से तुमकाे फेंक दिया
ये दिल में इस लडके काे रख लिया
क्याें कि ये तुम से पहले मर कर आया है
इस कारण ये लडका मुझकाे भाया है
प्रेमी-
हे जानु एक बार जाे मर कर जाता है
वह वापस कभी नहीं आता है
इस कमबखत लडकेे ने ताे मेरा दिमाग खाया
तुमारे लिए ये कैसे मर कर आया
प्रेमिका-
सुनाे मेरे लिए इस लडके ने नदी में छलाङ लगाया
ये ताे मरने ही वाला था किसीने इसकाे बचाया
मुझे भी इसके उपर बहुत दया आया
फिर क्या करती जा कर इसे गले लगाया
अब तुम आगे -पीछे चक्कर न लगाओ यार
मुझे छाेडाे जहां जाना है जाओ यार
अब ताे ये लडका जीवन है जीवन क्या
ये मेरा धडकन है ये मेरा धडकन है......
----नेत्र प्रसाद गौतम