चतुराई- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन"विख्यात"
एक जहरीला,
दूसरा चालाक और तेज ।
दोनों के बीच,
चलती रहती है लड़ाई बेजोड़।
सांप हमला करता,
नेवला बच जाता।
चतुराई से खेल,
सांप को मात देता।
कभी पेड़ पर चढ़ जाता,
कभी छिप जाता ।
सांप को धोखे से,
पकड़कर मार डालता।
जंगल में फैलाता,
अपना पराक्रम ।
सांप का खात्मा करता ऐ!"विख्यात",
बचाता प्राणियों को कष्ट से